Top 30 ladki ko propose karne wali shayari in hindi | लड़की को प्रपोज करने वाली प्रपोज शायरी
क्या आप लड़की को प्रपोज करने के लिए सही शब्द नहु मिल रहे है तो यहाँ हमने एकत्र किये है Propose day: ladki ko propose karne wali best propose shayari in hindi आपको प्रपोज करने में मदद करेगा। ladki ko propose karne wali best propose shayari in hindi ladki ko propose karne wali best propose day shayari in hindi मोहब्बत ❣️ है कितनी ज्यादा तुझसे, कहो तो सारे जहां 🌎 को बता दूं … करदे तू हां 💞 एक बार , तो तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं … ।। कसूर तो था ही इन निगाहों 👀 का, जो छुपके 🤫 से दीदार कर बैठा, हमने तो ख़ामोश 🤐 रहने की ठानी थी, पर बेवफ़ा ये जुबान 😛 इजहार कर बैठा. चलो आज खामोश प्यार 💗 को इक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत 💕 को इक प्यारा अंज़ाम दे दें, इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम , धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम 🌚 दे दें ! प्यार ❣️ के दो लब्ज़ क्या कहेंगे हाल-ए-दिल, जब दिल का हर एक तार तेरा 🤗 ही नाम गुनगुनाता हैं, लेकिन आज किसी ने कहा हैं, कि मुहूर्त 🕦 अच्छा हैं, इसलिए ये पैगाम आज मेरी मोहब्बत का इज़हार 💍 करता हैं" दिल ये मेरा तुमसे प्यार 💕 करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार...