Best 50 Love Shayari (poetry) in Hindi for Girlfriend (gf) with images
प्यारभरी शायरी (Love Shayari) दो दिलों का मेल है जोअक्सर रिश्तों को और मजबूत बनाती है।
हमने प्रेमिका (girlfriend) के लिए हिंदी में 50 सर्वश्रेष्ठ प्रेम शायरी(Love Shayari with photos) चुनी हैं जिन्हें आप अपने प्रियजन (girlfriend) को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।
लव शायरी (Love Shayari) दो दिलों के बीच आपसी समझ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
और मातृभाषा (Hindi) बातचीत में भावनाओं को भर देती है। तो अपने पसंदीदा को हिंदी में हमारे 50 सबसे अच्छे love Shayari in Hindi with images में से चुनें और उसे प्रभावित करें।
हमने प्रेमिका (girlfriend) के लिए हिंदी में 50 सर्वश्रेष्ठ प्रेम शायरी(Love Shayari with photos) चुनी हैं जिन्हें आप अपने प्रियजन (girlfriend) को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।
लव शायरी (Love Shayari) दो दिलों के बीच आपसी समझ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
और मातृभाषा (Hindi) बातचीत में भावनाओं को भर देती है। तो अपने पसंदीदा को हिंदी में हमारे 50 सबसे अच्छे love Shayari in Hindi with images में से चुनें और उसे प्रभावित करें।
Love Shayari(poetry) in Hindi for Girlfriend(gf) with images
अपने दिल से कह दो की किसी...
और से महोब्बत की न सोचें,
क्योकि में अकेला ही काफी हु...
सारी उम्र तुम्हे चाहने के लिए।
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!
Read More: Best Love Shayari in Hindi with Images
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं !
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या !
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए!
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए!
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था!
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
Read More: Best Love Shayari in Hindi with Images
जब ख्याल आया तो ख्याल भी उनका आया
जब आँखे बंध की तो ख्वाब भी उनका आया
सोचा याद करलू किसी और को मगर
होठ खुले तो नाम भी उनका आया।
कैसे कह दू की सिर्फ साँस लेने से जिन्दा हूँ...
साँस भी तेरी याद आने के बाद ही आती हे।
तरसा हे दिल आपकी आवाज के लिए,
आपके प्यार भरे चन्द अल्फ़ाज़ के लिये,
आरज़ू हे आपकी अदा पर फना हो जाये,
बेताब हे दिल एक मुलाकात के लिए।
Read More: Best Emotional Love Shayari (Poerty) For Girls & Boys in Hindi
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देगे,
हम वो भी नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो हे जो तुम्हारी साँस रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे।
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
Read More: Best 50 Love Shayari (poetry) in Hindi for Girlfriend (gf) with images
जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में..
जो तू हंसती हैं,ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है।
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
हमने कहा रूक जाओ अभी तो रात बहुत है,
आंसू मेरे थम जाये तो शौक से चले जाना,
ऐसे में कहा जाओगे अभी बरसात बहुत है।
तुम्हारी फोटो हज़ार बार देखकर भी दिल नहीं भरता,
हर बार लगता हे बस एक बार और।
Read More: Best Boyfriend (bf) & Girlfriend (gf) ke liye shayari Hindi me with images
तमन्ना हो मिलने की तो, बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए, दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे !!
कोन कहता हे दुनिया में हमशकल नही होते,
देख कितना मिलता है... तेरा "दिल" मेरे "दिल" से।
तुम दूर रहो या पास बस अपनी सलामती बताया करो,
जब भी नजरे ढूंढे तुम्हे तुम Online आ जाया करो।
तेरे इश्क का कैदी बनने का अलग ही मज़ा है,
छूटने को दिल नहीं करता, और उलझने में मज़ा आता है...
Read More: Sad love shayari in Hindi with images download
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।
अब गुज़रते है न दिन,न रात, जब से की है आपसे दिल की बात.
बनकर दोस्त इस दिल में उतर गए, आकर पास खूबसूरत एहसास बन गए
मेरी हर नींद का ख़्वाब बन गए, मेरी हर सुबह का पहला ख्याल बन गए
कभी खत्म ना हो वो इंतज़ार बन गए, मुकम्मल हो न पाये वो अरमान बन गए
दूर जिससे एक पल भी रहा न जाये, इस दिल की तुम वो जान बन गए
Pagination:
मुझे उम्मीद है कि आपको यह Best 50 Love Shayari (poetry) in Hindi for Girlfriend (gf) with images पसंद आया होगा। तो Please Share, Comment and like us on social Media. आप की प्रतिपुष्टि हमे प्रेरित करती हे।
Comments
Post a Comment