[Hindi] Raksha Bandhan Wishes, Shayari and FB & WhatsApp Status SMS
भाई अपनी बहनों को सामर्थ्य के अनुसार भेंट देकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं।
इस अवसर पर हमने एकत्र किये हैं Raksha Bandhan Wishes, Shayari and FB & WhatsApp Status with Instagram Captions for Brother and Sister in Hindi. मेरा ये collection आपको बहुत पसंद आएगा।
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi with Insta caption | रक्षा बंधन की शुभकामना
Happy Raksha Bandhan WhatsApp Status in Hindi |
होली colorfull होती है,
दिवाली lightfull होती है और...
राखी है जो Powerfull Relationship होती है..
Happy Raakhi
भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और उनके प्रेम की डोर का पर्व है रक्षाबंधन।
आप सभी को राखी की शुभकामनाएँ।
Images for Raksha Bandhan wishes in Hindi |
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशिओ की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
हल्दी हैं तो चन्दन हैं,
राखी हैं तो रिश्तों का बंधन हैं,
रक्षाबंधन की शुभकामना 🙂
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मानना,
यही होता हे भाई बहन का प्यार,
उसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,
रक्षाबंधन का त्यौहार।
happy Raksha Bandhan wishes in hindi |
रिश्ता हमारा भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड - प्यार,
पर एक चीज और जो इन सब में खास है वो है...
मेरी प्यारी बहन का प्यार।
हैप्पी रक्षाबधन
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है !
Raksha Bandhan wishes Shayari in Hindi |
चंदन का तिलक और रेशम का धागा,
श्रवण की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की रक्षा, बहना का प्यार
मुबारक हो, आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
🎁🎁 रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन शुभकामना | Raksha Bandhan Wishes for Brother
मेरी प्यारी बहन को रक्षा बंधन के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।
सबसे अच्छी दोस्त, पापा और माता से बचाने वाली और
मेरे जीवन की दिशा दर्शक बहना को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
Happy Raksha Bandhan wishes reply in Hindi |
रक्षा बंधन के अवसर पर,
मैं अपनी बहन से वादा करना चाहता हूं कि...
किसी भी बुराई में चाहे कुछ भी हो जाए मैं हमेशा तुम्हारी तरफ से खड़ा रहूंगा!
हम बहुत बार कई बात पर असहमत हुए हैं, लड़े हैं और बहस करी हैं,
लेकिन दीदी यह तुम्हारे लिए मेरे प्यार को नहीं बदलता है।
आपको रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan Wishes for Brother Far Away
Raksha Bandhan wishes for brother far away |
हम इस रक्षा बंधन के पवित्र अवसर पर एक साथ नहीं हैं,
लेकिन यह तुम्हारे लिए मेरे प्यार नहीं बदलता है।
मैं हमेशा आपकी देखभाल करने और आपकी रक्षा करने का वादा करता हूं।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!
आप जैसी बहन होना एक बहुत बढ़िया एहसास है।
इस रक्षा बंधन में आपके साथ नहीं होने के लिए क्षमा करें,
लेकिन मैं वादा करता हूं कि...
मेरी जीवन रक्षा की प्राथना का आभारी हु।
आपको किसी भी बुराई से बचाने वादा करता हूँ। - हैप्पी रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Wishes for Little Brother
Raksha Bandhan wishes for little brother to sister |
अरे दीदी, मैं आपसे छोटा हो सकता हूं लेकिन आपको किसी भी बुराई से बचाने के लिए काफी मजबूत हूं। - हैप्पी रक्षा बंधन
प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन शुभकामना | Raksha Bandhan Wishes for Sister
इस बहन की आज दुआ हे की...
भगवान आपको जीवन के हर कदम पर प्रगति दें;
हमेशा आपके होंठों पर एक मुस्कान रखें;
खूंटे नहीं हैं उतने धन दे;
अच्छा स्वास्थ्य भरा तन दे;
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।
आपको "रक्षा बंधन" की शुभकामनाएं और
मैं ईश्वर से समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
आपको जीवन के सभी आनंद मिले,
और सभी सपने सच हो।
मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी।
Raksha Bandhan SMS in Hindi
Happy Raksha Bandhan SMS in Hindi |
राखी पाँच सार्थक शब्दों का संयोजन है।
R: rock strong relationship
A: acceptance all along
K: kindness to the core
H: heartwarming presence
I: idealistic relationship...
यारे भैया के लिए रक्षा बंधन सन्देश | Raksha Bandhan SMS for Brother in Hindi
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो, हक़ जमाती हो,
पर बिना बोले समज भी जाती हो और ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
Raksha Bandhan messages for brother in Hindi |
मैं हर साल इस दिन का इंतजार करता हूं,
क्योकि मेरी प्यारी बहना मेरी कलाई पर राखी बांध सकें और मेरी सलामती की प्राथना करें।
प्रिय बहन, मैं प्राथना करता हूं कि हमारा बंधन हर रक्षा बंधन के दिन मजबूत हो।
यह रक्षा बंधन मैं वादा करता हूँ की...
मैं बुरे वक्त में हमेशा आपके पीछे रहूँगा,
जब भी आप पीछे देखेंगे, तुम मुझे हमेशा पाओगे।
हैप्पी रक्षाबंधन।
मेरी छोटी बहन मैं नहीं जानता कि कैसे जीवन एक मोड़ लेगा
लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं सभी वक्त में तुम्हारे साथ रहूँगा।
Happy Raksha Bandhan.
प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन सन्देश | Raksha Bandhan SMS for Sister
में भगवान को आभार व्यक्त करता हु क्योंकि...
आपके जैसे देखभाल करने वाले और प्यार करने वाले भाई को पाकर मैं बहुत धन्य महसूस करती हूँ।
मेरे लिए सभी बुराई में हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद।
आप जैसे भाई के रूप में आशीर्वाद देने के लिए भगवान को आभार व्यक्त करती हूँ।
मेरी सारी बुराई में हमेशा आप मेरे साथ रहे हो हैप्पी राखी, मेरे प्यारे भाई!
कोई भी मुझे आप की तरह प्यार, सम्मान, चिढ़ा, और रक्षा नहीं कर सकता है।
आप मेरे अच्छे दिखने और मुझे समझने वाले सबसे अच्छे भाई हो।
Raksha Bandhan Shayari | रक्षा बंधन शायरी
Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi |
कच्चे धागे में समाया, भाई बहन का प्यार
राखी कोई डोर नहीं, हे हमारे प्यार की निशानी
अश्क आये बहना तो, भाई को ये महसूस हो
यही तो हे भाई बहन का बंधन रक्षा बंधन।
Raksha Bandhan ki Shayari Hindi Mai |
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई.
Best new Shayari for Raksha Bandhan in Hindi |
बहन का प्यार किसी दुआ से काम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्शर रिश्ते दूरियों से फीके पद जाते है,
पर बही बहन का प्यार कभी काम नहीं होता।
प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi
आज का रक्षा बंधन का दिन बहुत खास है,
तुम्हारे लिए बहुत कुछ मेरे पास हे।
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना...
तेरा भाई हमेशा तेरे पास हैं।
स्नेह के धागे से बना यह मजबूत बंधन,
कुमकुम तिलक पर चावल लगाए बहना मेरी
प्यार से मिठाई खिलाये बहना मेरी
देख उसे छलक उठीं आँखे और मन भर आया
नींद अपनी भुला कर सुलाए हमको , आंशु गिरा के हंसाये हमको
दर्द कभी ना देना उस देवी के अवतार को , जमाना कहता है बहन जिसको...
happy raksha bandhan 2022
रक्षा बंधन शायरी प्यारी बहन के लिए | Raksha Bandhan Shayari for sister in Hindi
Raksha Bandhan par Bhai ke liye Shayari in Hindi |
Download HD Image
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मानगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार हैं, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर धागे से बनी राखी बंधाओ।
Raksha Bandhan Shayari for sister in Hindi |
माथे तिलक लगाऊ, भैया मंद मंद मुस्काये,
मेरी राखी भाई के कलाई में महक उठे,
भाई रहे सलामत, हर बहन करे ये प्राथना
बहना के सुख और दुःख में भाई रहे साथ हमेशा।
कभी भैया ये बहन ना पास होगी , दूर परदेस बैठी उदास होगी |
बहन उदाश होगी मिलने की आस होगी , इस राखी मे प्यार छुपा के लाई बहना
याद कर रहे हो तुम मुझे ये ही दिल में आस होगी... Happy Raksha bandhan 2022
मेरे भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा
मै आरती उतार के करू तेरी पुजा
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेके भैया मैं तुझ पर वारी जाऊ ..
Raksha Bandhan Status for Whatsapp and Facebook in Hindi with Insta Caption
Raksha Bandhan images status for WhatsApp |
हर सावन में आती राखी, बहना से मिलवाती राखी,
चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी!
Sister Brother Raksha Bandhan Status in Hindi |
बना रहे ये प्यार सदा, रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी, राखी लाये खुशियाँ पूरी.
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,
इसीलिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा.
यारे भैया के लिए रक्षा बंधन स्टेटस | Raksha Bandhan Facebook and Whatsapp Status for Brother
अपनी प्राथना में जो, उसका जीकर करता हे,
वो भाई हे जो खुद से पहले, बहन की फिकर करता हे।
मेरी प्यारी बहना, तुम जल्दी घर आना,
और मेरे लिया सूंदर सी राखी लाना..!!
Happy Raksha Bandhan Status for Brother |
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना हैं!
एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं….!!!!
मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना,
की जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना!
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई!
भैया बोला बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे!
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है.
प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन स्टेटस | Raksha Bandhan Facebook and Whatsapp Status for Sister
भैया तुम जियो हज़ारों साल….मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…यही दुआ हम करते हैं बार बार
Raksha Bandhan Status in Hindi for Sister with Caption |
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम!
राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो,
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना!
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं, Happy Rakhi Bhiaya
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया… ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता..!!
कुमकुम की तिलक हुई, राखी हुई और हुई मिठाई,
अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई!
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे और तुम जियो हज़ारो साल,
On this Raksh Bandhan bhaiya, make me माला माल 😛
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं…..!!!!!!!!!!!
बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चाँदी के हार,
उसे तो सिर्फ चाहिए, भाई का प्यार-दुलार
Raksha Bandhan Wishes, Shayari and Status for bhabhi
खुशिया रक्षा बंधन की, साथ में मिठाई और घेवर,
वचन मेरा हैं तुमसे भाभी, रक्षा करेगा तुम्हारा ये देवर!
funny
कामयाबी तुम्हार कदम चूम,
खुशियां तुम्हरो चारो हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
तूं मुजे कु छ तोह कमीशन दोंगे ..!
मेरे अत्यंत प्यारे (लेकिन कंजूस) भाई ... हमेशा की तरह मजाक कर रहे हैं।
पायल छनकाती आयी थी पायल छनकाती चली गई
मैं सिन्दूर लेके खड़ा रहा मुझे राखी पहनाके चली गई
Comments
Post a Comment